Weather Today Jharkhand: झारखंड में आज से मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. तेज़ धूप के बाद एक बार फिर बारिश होने वाली है. प्रदेश भर में आज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
वही मौसम विभाग के मुताबिक, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद समेत देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका और संथाल परगना के साहिबगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रांची में भी रुक-रुक कर बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
Also Read: Darbhanga News: यूट्यूबर दलीप कुमार सहनी ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप
आपको बता दें कि कल देर शाम राजधानी रांची का मिजाज अचानक बदल गया. तेज गड़गड़ाहट और हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। करीब 3 घंटे तक लगातार बारिश होती रही. बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आधी रात को भी रुक-रुककर बारिश होती रही।
Also Read: India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में बुरी तरह हराया