Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के ब्रम्हपुरा थाना क्षेत्र के महेश बाबू चौक स्थित महामाया मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि देर रात चोर मंदिर की चहारदीवारी पार कर मंदिर में घुस गये और मंदिर में रखी पूजा सामग्री चोरी कर ली. बाल समाज समिति महामाया मंदिर के अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने हनुमानजी के मंदिर से करीब 17 किलो 200 ग्राम का घंटा और माता के मंदिर का एक घंटा जिसका वजन करीब 21 किलो था, चुरा लिया.
इसके साथ ही चोरों ने जलधारी पीतल का गगरा, पीतल की बाल्टी, आरती थाली समेत कई सामान भी चुरा लिया, जबकि उन्होंने बताया कि रात में मंदिर में कोई नहीं था. 10 साल पहले भी मंदिर में चोरी की घटना हुई थी और एक बार फिर चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया है और सूचना मिलने के बाद मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष विजया लक्ष्मी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.