Darbhanga News: दरभंगा जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा थाना के सनहपुर से सामने आया है। जहाँ मकान से चोरों ने लाखों का सामान गायब कर दिया।
इसका खुलासा तब हुआ, जब विजय कुमार भगत अपने घर के अंदर देखा गोदरेज का ताला टूटा हुआ था और भीतर सभी सामान बिखरा पड़ा था। सामान का मिलान करने पर गोदरेज में रखे सभी जेवरात सहित लाखों रूपये भी गायब पायें मिले।
Also Read: Darbhanga News: जज ने वरिष्ठ वकील को 30 साल पुराने मामले में भेजा न्यायिक हिरासत में
इसमें चांदी का पायल, सोने का जितिया, लाखों रूपये । इसकी शिकायत उन्होंने सिंघवाड़ा थाना और सनहपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि से की है। शिकायत पर थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारी को भेजकर जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया की अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मोहन कुमार की रिपोर्ट