Ind vs Eng 3rd Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए. वही जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 387 रन ही बना सकी. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वही इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए.
Also Read: Ranchi News: देवेन्द्र नाथ महतो ने हल चलाकर अवैध भूमि को कराया मुक्त
वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड के शुरुआती बल्लेबाज दिन का खेल खत्म करने के लिए बेताब थे और लगातार समय बर्बाद कर रहे थे. जिसके चलते उनकी भारतीय कप्तान और अन्य खिलाड़ियों से बहस हो गई. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए दो रन बना लिए हैं.
That will be stumps on Day 3 at Lord’s!
End of a gripping day of Test cricket 🙌
England 2/0 in the 2nd innings, lead by 2 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/wtWmKXl5nD
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
तीसरे दिन मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऋषभ पंत 112 गेंदों में 74 रन बनाकर रन आउट हो गए. राहुल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 198 गेंदों में 141 रनों की साझेदारी हुई. केएल राहुल 100 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने. नितीश रेड्डी 91 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रवींद्र जड़ेजा 131 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए. आकाशदीप ने सात रन बनाए। बुमराह खाता नहीं खोल सके. जोफ्रा आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर भारत की पारी का अंत किया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए।