Nalanda News : नालन्दा पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से Tractor के द्वारा बालु उत्खनन पावापुरी थाना अन्तर्गत ग्राम प्यारेपुर स्थित सकरी नदी से किया जा रहा है। वही गिरियक थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना खनन पदाधिकारी, दीपनगर (बिहारशरीफ) को दिया गया। खनन पदाधिकारी, दीपनगर द्वारा स्थानीय थाना पावापुरी एवं गिरियक के सहयोग से ग्राम प्यारेपुर स्थित सकरी नदी में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में सूचना सत्य पाई गई और नदी में एक ट्रैक्टर को नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर लोड करते पाया गया।
वही पुलिस को देखकर Tractor चालक Tractor को लेकर भागने लगा। पुलिस द्वारा भाग रहे बालू लोड़ ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु स्थानीय लोगो द्वारा ट्रैक्टर को भगाने में सहयोग करने के कारण ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा।
सहयोग करने बाला एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
वही पुलिस द्वारा घटनास्थल से ट्रैक्टर चालक को भगाने में सहयोग करने वाले एक व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वही अन्य किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है। पथराव आदि की सूचना अफवाह है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संत शरण वर्मा है । पिता का नाम स्व० सरयुग महतो हैं जो की नालंदा जिला के पावापुरी थाना का रहने वाला हैं ।
Also Read : अल्बर्ट एक्का चौक पर राजधानी Tusu Mahaparva तैयारी पूर्ण
संजीव कुमार बिट्टु
नालन्दा