Patna News: आसियान देशों में वियतनाम एक बड़ा बिजनेस पार्टनर है. वियतनाम और भारत के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध बहुत घनिष्ठ रहे हैं। इस रिश्ते को और मजबूत किया जा रहा है.इस संबंध में ‘बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन’ और वियतनाम के उद्योग और व्यापार से जुड़ी संस्था वियतनाम इंटरनेशनल एंटरप्रेन्योर नेटवर्किंग क्लब के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. यह जानकारी बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष के.पी.एस. ने दी. केशरी ने दी.
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से एमओयू पर अध्यक्ष के.पी.एस. केशरी ने हस्ताक्षर किया जबकि वियतनाम इंटरनेशनल अन्टरप्रेनियोर नेटवर्किग क्लब’ की ओर से क्लब के अध्यक्ष डिन्ह विन्ह कोंग ने हस्ताक्षर किया। इस एमओयू का मकसद दोनों संगठनो के बीच उद्योग- व्यापार के साथ साथ पर्यटन एवं उससे जुड़े प्रक्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने, उद्योगों के विकास के लिए टेक्नोलॉजी हस्तांतरण करने तथा ज्वांइट वेंचर में अवसर का विस्तार करना है। साथ ही व्यापार एवं पर्यटन क्षेत्र में कैपेसिटी बिल्डिंग में आपसी सहयोग करने के लिए भी सहमति बनी है। केपीएस केसरी ने इसे एक साकारत्मक कदम बताते हुए बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि बिहार में बुद्ध सर्किट है और वियतनाम बौद्ध देश है. यहां के पर्यटन स्थलों को और विकसित एवं सुसज्जित कर बिहार में पर्यटन क्षेत्र को एक नया आयाम दिया जा सकता है.केपीएस केसरी ने बताया कि एक महत्वकांक्षी योजना बनाने की पहल की गई है जिससे आगामी 3-5 वर्षों में वियतनाम से करीब 10 लाख पर्यटकों के आने की संभावना है। उद्यमियों के साथ प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई चर्चा के दौरान कई उत्पाद जैसे मक्का, मखाना, ताजे फल – सब्जी, टेक्सटाईल उत्पाद, प्लास्टिक उत्पाद के निर्यात व्यापार बढ़ाने की संभावना है। जानकारी होगी बीआईए की अगुआई में विगत चार दिनों से वियतनाम देश का प्रतिनिधिमंडल बिहार के दौरे पर था।
इस दौरान राज्य के उद्यमियों के साथ बैठक करने के साथ-साथ राज्य के पर्यटन मंत्री, उद्योग मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा मामले के मंत्री के अतिरिक्त पर्यटन सचिव, पर्यटन निदेशक, प्रबंध निदेशक – बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के साथ बैठक कर वियतनाम एवं बिहार के बीच पर्यटन के साथ-साथ व्यापार एवं उद्योग के बीच गतिविधियां बढ़ाने पर चर्चा हुई है।
Also Read: Indian Premier League 2025: श्रेयस अय्यर ने तोड़ा मुंबई का सपना, पंजाब किंग्स पहुंची फाइनल में
वियतनाम देश के प्रतिनिधिमंडल को बराबर गुफा, बोधगया, विश्व शांति स्तूप, नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर और केसरिया का विजिट कराया गया जिसमें हमारे सदस्यों के साथ राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, सेक्रेटरी जेनरल अमरनाथ जायसवाल, वाइस प्रेसिडेंट आशीष रोहतगी, पुरूषोतम अग्रवाल और प्रेम नारायण प्रसाद, आरपीएस ट्रेवल्स की ओर से जीके चिक्कू समेत बीआईए के अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।