WhatsApp Group
Join Now
Jehanabad News: पता नहीं जहानाबाद की सड़कों को क्या हो गया है. आए दिन यहां की सड़कें सड़क हादसों की गवाह बन रही हैं। जहानाबाद के एरकी पावर ग्रिड के पास एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पूरी घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो कार में चार लोग सवार होकर गया से पटना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एरकी पावर ग्रिड के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गयी और बिजली के खंभे से टकरा गयी.
जिसके बाद स्कॉर्पियो पलट गई और गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. लेकिन दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, बाकी एक की हालत को देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि और एक अन्य व्यक्ति फिलहाल ठीक हैं.