Katihar News: कटिहार बीएसएपी- 7 के मैदान में पांच सौ पीटीसी जवानों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है. 6 महीने तक प्रमोशन ट्रेनिंग कोर्स का दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण. बीएसपी 7 के डीएसपी सियाराम ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद जवान एस.आई एवं ए.एस.आई बनेंगे. फिलहाल इस प्रशिक्षण केंद्र को प्रशिक्षु जवानों के अनुशासन के साथ नंबर वन बनाना ही बीएसपी 7 का लक्ष्य है.