Ranchi Band News : राजधानी रांची में केंद्रीय सरना स्थल के सामने बन रहे फ्लाईओवर रैंप को लेकर झारखंड के आदिवासी संगठन नाराज हैं. इस बीच आज शुक्रवार (21 मार्च 2025) को सिरम टोली बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न आदिवासी संगठन केंद्रीय सरना स्थल पर भव्य मशाल जुलूस निकालने की तैयारी में हैं.आपको बता दें, आदिवासी संगठन सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग कर रहे हैं और आज वे इसे लेकर मशाल जुलूस निकालेंगे.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 3 बजे सभी आदिवासी संगठनों के लोग मरांग गोमके स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने एकजुट होंगे, जिसके बाद मशाल जुलूस निकालेंगे. इसके अलावा आदिवासी संगठन ने 22 मार्च 2025 यानी शनिवार को रांची बंद का आह्वान किया है.इसके तहत 22 मार्च को सुबह 6 बजे वे सड़कों पर उतरेंगे और शहर के विभिन्न चौराहों को जाम करेंगे. और सिरमटोली मध्य सरना स्थल के सामने फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग करेंगे. संगठन ने रांची बंद के दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं (एम्बुलेंस, अस्पताल, दवा दुकानें और मरीज) को मुक्त रखा है।
Also Read: डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर दरभंगा में प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च



















