Jaynagar News : मधुबनी जिले के जयनगर निवासी रामदेव मांझी के निधन के बाद मां अन्नपूर्णा सामुदायिक रसोई, जयनगर के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां प्रतिदिन लंगर लगाया गया और भोजन का वितरण किया गया.इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और भगवान से प्रार्थना की कि रामदेव मांझी जी की दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस गहन दुख की घड़ी में शक्ति मिले.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
मालूम हो कि 10 मार्च 2025 को उनका आकस्मिक निधन हो गया था. उनके निधन से पूरा परिवार, समाज और जयनगर के लोग दुखी हैं.इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कैलाश पासवान ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया तथा श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री रामदेव मांझी सदैव समाज के प्रति समर्पित थे.
मां अन्नपूर्णा सामुदायिक रसोई, जयनगर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि रामदेव मांझी जी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के बजाय व्यवसाय एवं समाज को चुना.उन्होंने समर्पण भाव से परिवार एवं समाज की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे लोग सदैव याद रखेंगे।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वह अपने पीछे अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनके तीन बेटे भी शामिल हैं। उनका पूरा परिवार शिक्षित है. श्रद्धांजलि सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर रामदेव मांझी जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि देने वालों में जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान समेत संगठन के सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य शामिल थे.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत ने की, जबकि संचालन संरक्षक प्रवीर महासेठ ने किया.आपको बता दें कि उनके पुत्र श्री राकेश मांझी माँ अन्नपूर्णा सामुदायिक रसोई, जयनगर के संरक्षक हैं।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट