Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा जाने के लिए गोला से बरलंगा के बीच 17 किलोमीटर के सफर में कुल चार रेलवे फाटक होने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी होती है. गोला और बरलंगा के बीच चार रेलवे फाटक हैं – हरुबेड़ा, नवाडीह, सोकला और सरगाडीह। रेलवे फाटक घंटों तक बंद रहने से खासकर गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अधिक परेशानी होती है. रेलवे फाटक बंद होने से अब तक कई गंभीर मरीजों की जान जा चुकी है।
वही लोगों का कहना हैं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छात्र समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाते हैं, स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ग्रामीण कहना चाहते हैं कि यहां अंडरपास या ओवरब्रिज बनाया जाए। जिससे उनकी यात्रा सुचारू एवं समय पर सुनिश्चित हो सके।
Also Read: Madhubani News: मधुबनी में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आयोजन