Begusarai News : बेगूसराय में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक ट्रक ड्राइवर की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से नाराज लोगों ने एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया. 1 घंटे तक एनएच 31 जाम रहने के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट स्थित एनएच 31 के पास का है. इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी ने ट्रक में टक्कर मार दी. धक्का देने के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को खींच लिया और जमकर पिटाई की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिटाई देख लोग आक्रोशित हो गये और एनएच 31 को जाम कर पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे लोग पुलिस के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं.लोगों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी ने ही कैदी को ट्रक में धकेल दिया और ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर सड़क पर बेरहमी से पीटा गया. पुलिस ने ड्राइवर को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हालांकि स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाना और लोहिया नगर थाना को दी. मौके पर लोहिया नगर थाना प्रभारी और नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद मामले को शांत कराया.और उन्होंने वहां से जाम हटाया और घायल चालक को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल इस घटना के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.
Also Read : संदीप विश्वविद्यालय, सिजौल में भव्य रोजगार मेले का आयोजन
इस दौरान लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस द्वारा बेवजह लोगों की पिटाई की जाती है.