Darbhanga News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ‘बिहार बदलो-नयी सरकार बनाओ’ अभियान के तहत सोमवार को दरभंगा पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज बिहार को बदलने की जरूरत है. यहां राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन जरूरी है. बिहार में राजनीतिक स्वार्थ हावी हो गया है और इससे राज्य को लगातार भारी नुकसान हो रहा है. इस व्यवस्था को बदलने के लिए बिहार में एक नयी क्रांति की जरूरत है.
तेजस्वी यादव द्वारा फॉर्मूले को मूर्खतापूर्ण बताए जाने के सवाल पर तुषार गांधी ने कहा कि अभद्र भाषा का चलन नहीं होना चाहिए. सभी को धैर्य बनाए रखना चाहिए.उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने किन परिस्थितियों में ऐसा कहा है. क्योंकि आजकल मीडिया किस तरह व्यवहार करता है। मैं स्थिति को देखे बिना कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं इस तरह की भाषा को सही नहीं मानता.
मैं इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं करता. लेकिन किसी को स्थिति की जानकारी होनी चाहिए तभी कोई बात कर सकता है. उन्होंने बिहार चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण और दस्तावेजों की मांग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के मौलिक अधिकार पर हमला है.
Also Read: Bihar Teacher: दरभंगा में हेड मास्टर क्लासरूम में सोते मिले, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नागरिकों से वोट देने का अधिकार छीनने की साजिश है. स्वतंत्र भारत में यह पहली बार है कि नागरिकों को बताया गया है कि उन्हें वोट देने का अधिकार है। लेकिन आपको इस बात का प्रमाण देना होगा कि आप भारत के नागरिक हैं।