Nalanda News : नालंदा में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह मामला परवलपुर थाना क्षेत्र के बड़ौनी मोड़ का है.मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के चौसंडा निवासी चूहा ड्रैगन निवासी व इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी विनोद पासवान (19) वर्ष के पुत्र के रूप में की गयी गुप्तेश्वर पासवान का (18) वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार है. दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन लगते थे.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चुन्नू पासवान रांची से बस पकड़ कर बिहारशरीफ लौटा था. जिसे लाने के लिए विक्रम कुमार बाइक से बिहारशरीफ गया था.विक्रम कुमार चुन्नू पासवान के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तभी बड़ौनी मोड़ के पास सामने से आ रही गाड़ी चकमा खा गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे इमली के पेड़ से टकरा गयी.विक्रम कुमार चुन्नू पासवान के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तभी बड़ौनी मोड़ के पास सामने से आ रही गाड़ी चकमा खा गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे इमली के पेड़ से टकरा गयी.जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद चुन्नू पासवान काम करने के लिए रांची चले गये. जबकि विक्रम इंटरमीडिएट का छात्र था. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
इस मामले में परवलपुर थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे युवक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी.पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. चकमा देने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।
संजीव कुमार बिट्टु (राजगीर नालंदा )