Samastipur Crime News: समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक पर रविवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने दो किराना व्यवसायी भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया.जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया.
घायल व्यवसायी भाइयों की पहचान अनुराग रंजन और अभिषेक रंजन के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.जिसमें दोनों अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
Also Read: जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो के जनता दरबार में उमड़े सैकड़ों लोग, कई मामलों का हुआ त्वरित समाधान