Rajgir State Makar Fair : राजकीय मकर मेले के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया।Makar Mela प्रतियोगिता में अन्य राज्यों के पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में हरियाणा के पहलवान राकेश अंबोली और उत्तर प्रदेश के पहलवान मोहम्मद शाकिर नूर के बीच जबरदस्त कुश्ती देखने को मिली।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
दोनों पहलवानों के बराबरी पर रहने के कारण उन्हें प्रथम विजेता घोषित किया गया तथा दोनों को 15-15 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण, बिहार की पहलवान सुमन यादव ने नवादा के पहलवान कौशल कुमार को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।विजेता पहलवान सुमन यादव को 15 हजार रुपये तथा उपविजेता पहलवान कौशल कुमार को 4 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया।
महिला कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की पहलवान तन्नू चौहान ने बेगूसराय की पहलवान जुगुनू भारद्वाज को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पाने वाले महिला पहलवान तन्नू चौहान को 25 हजार और उप विजेता महिला पहलवान जुगनू भारद्वाज को 5 हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही इस अवसर पर विधायक कौशल किशोर, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीसीएलआर उपेंद्र सिन्हा, गोलू यादव, श्रवण यादव, वीरेंद्र प्रसाद, महेंद्र यादव, कुश यादव, अशोक यादव, सूरज यादव, नीतिराज, प्रशांत कुमार, उमराव प्रसाद निर्मल, द्वारिका यादव, पप्पू कुमार यादव, अजय यादव, आशुतोष कुमार पांडे, मुकेश यादव,संजीव कुमार बिट्टु अनीता गहलोत,जिरो देवी,जयंती देवी, पिंकी देवी प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
संजीव कुमार बिट्टु नालंदा राजगीर











