Giridih News : गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोरीमहुआ कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित डोमायडीह के पास एक ही ट्रक के द्वारा दो अलग-अलग जगहों में सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया, इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोडरमा की ओर से आ रहे ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर NL 01AC 7123 है वही बाइक सवार खोरीमहुआ की तरफ से अपने बाइक से वापस घर डोरंडा जा रहे थे
इसी दौरान खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के सामने बाइक सवार विक्की स्वर्णकार को ठोकर मारा जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं घटना को देखकर ट्रक नियंत्रित हो गया और भगाने के क्रम में महज 500 मीटर दूरी पर महाराज होटल के सामने तीसरी थाना निवासी शंकर मरांडी अपनी पत्नी फूलमानी मुर्मू के साथ Giridih धनवार से वापस घर लौट रहा था, जिसे ट्रक ने भागने के क्रम मे सामने से हीं ठोकर मारते हुए सड़क किनारे बांस की झाड़ी में जा घुसा, जिससे दोनों पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खोरीमहुआ कोडरमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगी, घटना की जानकारी मिलते ही धनवार थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ घटना स्तर पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए l
Also Read : Supaul में जंगली जानवर के आतंक से कई लोग घायल, गांवों में अफरातफरी