Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक एटीएम को निशाना बनाया, उसे गैस कटर से काटा और उसमें से 2 लाख रुपये से ज्यादा लूट लिए. घटना तुर्की थाना के कुढ़नी ब्लॉक गेट के पास की है. घटना के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात बदमाशों ने तुर्की थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट के पास स्थित इंडिया 1 वन के एटीएम को गैस कटर से काट दिया और फिर कैश बॉक्स लेकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार कैश बॉक्स में 2 लाख 3 हजार रुपये थे, जिसे लेकर बदमाश भाग गए. सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
Also Read: Government News: पोस्ट ऑफ़िस स्कीम: 21 की उम्र में बेटी को मिलेंगे 70 लाख