Darbhanga News: केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में दो मुन्ना भाई पकड़े गये. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों मुन्ना भाइयों को मिल्लत कॉलेज दरभंगा से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलेज केंद्र पर ब्लूटूथ के सहारे सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करने का प्रयास करते हुए दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. वे दोनों एक ही कमरे में अपनी जेब में रखे कैप्सूल आकार के ब्लूटूथ फोन के सहारे किसी से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक टीचर की नजर उस पर पड़ी.
शक होने पर इंस्पेक्टर ने तलाशी ली तो ब्लूटूथ बरामद हो गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत लहेरियासराय थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलेज की ओर से दोनों मुन्ना भाइयों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों मुन्ना भाई की पहचान भोजपुर जिले के रहने वाले विकास कुमार और धर्मेंद्र कुमार नामक अभ्यर्थियों के रूप में की गई है. इस मामले में मिल्लत कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक के आवेदन पर देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हमने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. जांच के दौरान दोनों की जेब से कैप्सूल आकार की ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। कॉलेज प्राचार्य के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
Also Read: शिबू सोरेन शाकाहारी क्यों बन गए थे, जानिए पूरी कहानी