Banka News: बिहार के बांका से एक बड़ी और बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. बारात ले जा रही एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग झुलस गए. इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है.यह दर्दनाक हादसा बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, बारात कुंवर भर गांव से काला डिंडा गांव पहुंची थी और शादी के बाद सभी बाराती बस से वापस लौट रहे थे. लेकिन लौटते समय बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी.
घटना में मरने वाले दोनों लोगों की पहचान संतोष कुमार और कटकी पहाड़िया के रूप में की गई है. झुलसे लोगों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. पांच वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, दस वर्षीय शिवम कुमार और चालीस वर्षीय दिलीप कुमार सहित कई घायलों को पहले कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसे आठ लोगों को अब देवघर रेफर कर दिया गया है।
दूल्हे के पिता भैरो सिंह ने बताया कि शादी के बाद सभी लोग खुशी-खुशी घर लौट रहे थे, लेकिन जैसे ही बस बाराकोला के पास पहुंची, ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. बस में भी आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई.पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
Also Read: Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास…लोग खूब कर रहे कमेंट