Nalanda News: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के पास मुख्य सड़क पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूल जा रहे एक छात्र को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मई गांव निवासी छात्र जौसब कुमार अपने अन्य दो साथियों के साथ परवलपुर बाजार स्थित स्कूल में पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूली छात्रा को कुचल दिया.
सौभाग्य की बात यह थी कि जौसब कुमार के पीछे दो अन्य छात्र थे. जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी और चालक की जमकर पिटाई कर दी. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी भी घायल हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक की भी जमकर पिटाई कर दी.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई। जिससे ड्राइवर मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया. गुस्साए ग्रामीणों ने यात्रियों से भरी बस में भी तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गोपाल कृष्ण, परवलपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार समेत कई सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे.
Also Read: Ranchi News: जगन्नाथपुर मंदिर में नेत्रदान महोत्सव, 27 जून को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा