Darbhanga News: दरभंगा शहर की सड़कों पर देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने कहर बरपाया. ड्राइवर ने बिना रुके शहर की सड़कों पर लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी पूरी रफ्तार से तय की और जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारते हुए भागता रहा. इस अनियंत्रित ट्रक में कई लोग घायल भी हो गये. घायल व्यक्ति को ठेले पर लादकर लोग इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. चालक के ऐसे व्यवहार को देख कई लोग बाइक से हाइवा का पीछा कर रहे थे. ऐसे में ड्राइवर डर गया और गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और बेधड़क सड़कों पर दौड़ता रहा.
आखिरकार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मोहल्ले में सामने से आ रहे एक ट्रक के कारण हाइवा गाड़ी थोड़ी धीमी हो गयी. वैसे ही पीछे चल रहे लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाला और बीच सड़क पर जमकर लात-घूंसे मारे.करीब आधे घंटे तक लोगों ने हाइवा के चालक व सहायक चालक की पिटाई की. ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, उसका पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया. मरणासन्न हालत में देख कुछ लोगों को ड्राइवर पर दया आ गई और उन्होंने उसकी जान बचाने की कोशिश की.
इसी बीच घटना की जानकारी दरभंगा पुलिस को भी मिल गयी. दूसरी ओर से पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साई भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भीड़ के बीच जाने से परहेज किया. तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने मरणासन्न ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया. तभी पुलिस ने घायल चालक व उपचालक को इलाज के लिए दरभंगा अस्पताल भेजा.
Also Read: Darbhanga News: जिला परिवहन कार्यालय की गाड़ी 30 फीट खाई में पलटी, हादसे में एक की मौत
उसी अस्पताल में इलाजरत हाइवा चालक की पहचान सौरभ कुमार और सहायक चालक की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गयी है. दोनों ने अस्पताल में अपना पता नारायणपुर भागलपुर का निवासी बताया है.