Darbhanga News: राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का दरभंगा में जिला अध्यक्ष उदयशंकर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे मंगनीलाल मंडल ने कहा कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू यादव को रोज गाली देता है. ऐसे में अभी तक उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है. पप्पू यादव के कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का मामला है कि वह किसे बुलाती है और किसे नहीं बुलाती है.
उन्होंने कुशवाहा द्वारा एनडीए को समर्थन देने के मुद्दे पर कहा कि अब कुशवाहा जातीय मंथन में लगे हैं कि एनडीए गठबंधन ने हमें धोखा दिया है. इसलिए अब कुशवाहा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मोह खत्म हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह अति पिछड़ा वर्ग को एहसास हुआ कि एनडीए में उनके करीब आकर उन्होंने हमें धोखा दिया है, उसी तरह अब कुशवाहा को भी समझ आ गया है कि उन्हें राजनीतिक तौर पर धोखा दिया गया है.
बिहार के अति पिछड़े और अत्यंत पिछड़े युवा किसानों, खासकर गैर-यादव समुदाय में तेजस्वी की लहर बढ़ गई है. उन्होंने लव कुश समीकरण को समझाते हुए कहा कि सबसे पहले बीजेपी ने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बनवाया. बीजेपी को नीतीश से नारा मिला कि एक है कुशवाहा कुर्मी, एक है लव, दूसरा है कुश. अब कुशवाहा का मंथन खत्म हो गया है और अब वह खुद को नीतीश कुमार से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
Also Read: Darbhanga News: विद्या भूषण बने मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासन में 15 फीसदी लोगों का राज है, नीतीश के सभी साथी ऊंची जाति के हैं, नीतीश कुमार ने सिर्फ ऊंची जाति को धोखा देने का काम किया है. कार्यक्रम का संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कुमार गौरव कर रहे थे.