बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म किया जाएगा-Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav announcement
WhatsApp Group Join Now

Tejashwi Yadav announcement : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नए साल को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नए साल में उनकी पार्टी का संकल्प है कि बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को पढ़ाई, दवाई, और कार्रवाई वाली सरकार की जरूरत है, जो जनता की सुनवाई करे और राज्य को देश के अव्वल राज्यों में शामिल करे।

वही Tejashwi Yadav ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “नए साल में बिहार को नई दिशा देने का समय आ गया है। अब एक नई सरकार और नई सोच के साथ बिहार को आगे बढ़ाना होगा।” उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को “पुराने बीज” की तरह बताते हुए कहा कि अब समय नए ब्रांड और नए बीज का है, जिससे बिहार की नस्लों का भविष्य बेहतर हो सके।

तेजस्वी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और समर्थन से बिहार को प्रगति की राह पर ले जाया जाएगा। उन्होंने इस साल को बदलाव का साल बताते हुए बिहार के विकास का सपना साझा किया। वही तेजस्वी यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। क्या नए साल में वाकई बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा? ये देखना दिलचस्प होगा।

Also Read : CM Hemant Soren ने किया ऐलान,शहीदों के परिजनों को मिलेगी नौकरी

Author

  • Hemant Kumar

    Hemant kuamr is born and brought up in Darbhanga, Bihar. He is news Writing in Entertainment and Politics. He had work experience in News Writing from 5 years.

    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *