Bihar News: बिहार में लगातार बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं की चिंता को ध्यान में रखते हुए बिहार युवा कांग्रेस की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है. यह जानकारी भोजपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय आरा परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गयी. 19 जुलाई 2025 को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में ‘महा रोजगार मेला’ का आयोजन किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता भोजपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह उर्फ मुकुल सिंह ने की और कहा कि बेरोजगारी आज बिहार की सबसे बड़ी समस्या बन गई है.
लाखों पढ़े-लिखे युवा आज रोजगार के अभाव से जूझ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार युवा कांग्रेस ने इस महा रोजगार मेले का आयोजन किया है. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आये बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत सरल रखी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार केवल 9868113198 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। जिसके जरिए युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.
Also Read: बाबा गंगेश्वर नाथ मंदिर में लगा शिवभक्तों का तांता, उमड़ी भक्तों की भारी भीड़