Darbhanga News: शुक्रवार की सुबह बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के रमौली गांव स्थित नवकी पोखर से एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. तालाब में शव तैरता देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी और देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
बेनीपुर के ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बहेड़ा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक के गले में राजद का गमछा लिपटा हुआ था. आशंका है कि गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई होगी और उसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया होगा.
Also Read: Darbhanga News: जर्जर भवन बना खतरा, किरतपुर के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर सड़क जाम किया
वही पुलिस ने कहा है कि मौत की वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.