Darbhanga News: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को दरभंगा में केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री का स्वागत पुष्प वर्षा और मिथिला परंपरा अनुसार पाग-चादर से किया गया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, सहित कई विधायक और नेता मौजूद रहे। यह आयोजन निषाद समाज की ओर से किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने राजद छोड़कर BJP का दामन थाम लिया।
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मठ के महंत की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
राहुल- प्रियंका पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद ने कांग्रेस की वोटर अधिकारी यात्रा को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका वाड पर तंज कसा उन्होंने कहा, “डॉक्टर ने दोनों भाई बहन को सेहत सुधारने की सलाह दी है। इसलिए वह यात्रा के बहाने स्वास्थ्य बनाने और कुछ दिनों की पिकनिक मनाने निकले हैं।”
तेजस्वी यादव द्वारा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात पर भी राज्यमन्त्री ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ जब राहुल गांधी से तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। राहुल को भी पता है कि बिहार में NDA की सरकार ही बनने वाली है इसलिए वे तेजस्वी यादव का नाम नहीं ले रहे।”