AIIMS Patna: राजधानी पटना स्थित पटना एम्स में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब रेजिडेंट डॉक्टर अचानक हड़ताल पर चले गए. डॉक्टरों ने विधायक चेतन आनंद पर मारपीट और बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जब तक आरोपी विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती और वह माफी नहीं मांगते तब तक यह धरना जारी रहेगा.
डॉक्टरों का आरोप है कि चेतन आनंद ने अपने समर्थकों के साथ एम्स पहुंचकर न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को बाधित किया बल्कि डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट भी की. इस घटना के विरोध में डॉक्टरों ने सभी मेडिकल सेवाएं बंद कर दी हैं. जिससे हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपातकालीन सेवाएं भी पूरी तरह प्रभावित हैं.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और अस्पताल परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
डॉक्टरों की ये हैं प्रमुख मांगें
- चेतन आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई
- विधायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगें
- डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के कारण पटना एम्स की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
Also Read: Dhanbad News: धनबाद में एन.सी.सी. के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन