Vaishnavi Sharma: इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत की वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. वह अंडर-19 महिला विश्व कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मैच में यह कारनामा किया. मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी मलेशियाई टीम महज 31 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है. वैष्णवी ने पहली पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया.