Patna: कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज की दावेदार वंदना कुमारी ने शुक्रवार को वार्ड 49 स्थित महेंद्रू पोस्ट ऑफिस के पास बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए लोगों से जात-पात से ऊपर उठकर एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा, “ना जात पे, ना पात पे, जनता एकजुट रहिए कुम्हरार के विकास पर।”
सभा के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे और वंदना कुमारी की बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि बीते 25-30 वर्षों में क्षेत्र की दुर्दशा होती रही है, लेकिन अब बदलाव का वक्त आ गया है। उन्होंने कुम्हरार की बदहाली के लिए वर्तमान जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सीवर की समस्या, नाला जाम, गंदगी और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया।
सभा के बाद जनसंपर्क अभियान के तहत वंदना कुमारी ने डोर-टू-डोर कार्यक्रम चलाया। इस दौरान उन्होंने शिवपुर, काली स्थान, टिकिया टोली, हनुमान मंदिर, चाई टोला और मुसल्लहपुर हाट क्षेत्रों का दौरा कर घर-घर जाकर “जन सुराज” का विजन लोगों के बीच साझा किया। नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि कुम्हरार को एक सुंदर, सुरक्षित और विकसित क्षेत्र बनाना है।
डोर-टू-डोर अभियान के दौरान समर्थकों की टीम भी उनके साथ रही, जिनमें पिंकू मेहता, बद्री यादव, रविन्द्र कुमार, ज्योति, प्रदीप कुमार, गुरु बचन सिंह, गणेश और लालाबाबू प्रमुख रूप से शामिल थे। जन सुराज के “पांच चीज हो जायेगा” पैंपलेट और कैलेंडर भी लोगों के बीच वितरित किए गए।
वंदना कुमारी को इस अभियान के दौरान स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिला। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने सभी समर्थकों और क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि जन सुराज का संकल्प एक बेहतर बिहार और बेहतर कुम्हरार की दिशा में मजबूत कदम होगा।