Shibu Soren passes away: झारखंड की राजनीति के पितामह और आदिवासी समाज के मसीहा माने जाने वाले शिबू सोरेन (Shibu Soren ) नहीं रहे. वह 81 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद सोमवार सुबह उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि खुद झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावनात्मक संदेश के साथ की।
आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं।
आज मैं शून्य हो गया हूँ…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 4, 2025
मिली जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन पिछले कई सालों से स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे थे. जून के आखिरी हफ्ते में किडनी की गंभीर समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सुबह 8:56 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों की विशेष टीम ने उनके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
आपको बता दें कि शिबू सोरेन( Shibu Soren ) जिन्हें प्यार से ‘गुरुजी’ या ‘दिशोम गुरु’ कहा जाता है, झारखंड आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की स्थापना की और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने। उनका राजनीतिक सफर संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने आदिवासी अधिकारों के लिए हमेशा मजबूती से आवाज उठाई।
Also Read: Darbhanga News: सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने किया बैगनी हॉल्ट का लोकार्पण