Muzaffarpur News: खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैं जहां भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज मुजफ्फरपुर पहुंचे. उपराष्ट्रपति ने मुजफ्फरपुर के कटरा में शक्तिपीठ मां चामुंडा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। महामहिम करीब 25 मिनट तक मंदिर में रहे। और विधिवत पूजा-अर्चना की. मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए विद्वान आचार्य ने पूरे विधि-विधान से माता चामुंडा की पूजा-अर्चना कराई। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मन्नत मांगी थी और उसे पूरा करने के बाद वह यहां पहुंचे।
मंदिर के सचिव सुरेश प्रसाद साह ने बताया कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहली बार जून 2010 में आये थे, तभी से उनके मन में एक इच्छा थी, जो पूरी हो गयी, इसलिए वे दोबारा यहां पूजा करने आये हैं. बताया जा रहा है कि जब वे झारखंड के राज्यपाल बने तो आने की तैयारी कर रहे थे.
फिर वह महाराष्ट्र के राज्यपाल बने, अब जब वह उपराष्ट्रपति बने तो सबसे पहले मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित शक्तिपीठ पहुंचे। मंदिर में उपराष्ट्रपति के साथ बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद भी मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. उपराष्ट्रपति धनौर में हेलीपैड पर उतरे और फिर कारकेड के साथ मंदिर पहुंचे.
Also Read: Muzaffarpur News: माँ चामुण्डा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे भारत के उपराष्ट्रपति