Muzaffarpur News: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बिहार के एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ़ बिजनेस मैंनेजमेंट मुजफ्फरपुर पहुंचे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.जगन्नाथ मिश्र की जयंती और कॉलेज के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महामहिम उपराष्ट्रपति मुजफ्फरपुर पहुंचे.
मंच पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने शॉल ओढ़ाकर और मधुबनी पेंटिंग देकर किया. इस दौरान मंच पर मंत्री केदार गुप्ता भी मौजूद थे. इस दौरान एलएन मिश्रा कॉलेज को यूजीसी द्वारा स्वायत्त दर्जा दिया गया है.मंच से संबोधित करते हुए महामहिम उपराष्ट्रपति ने बिहार के गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया और बारिश के लिए भगवान को धन्यवाद भी दिया और कहा कि इंद्र देव ने मेरा सपना साकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि इस धरती से मेरा गहरा लगाव है, लेकिन यह मेरी पहली यात्रा है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र जी का मुझे भरपूर आशीर्वाद मिला. इस दौरान सीएम नीतीश और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. इस दौरान छात्रों को संसद में आने और देखने के लिए आमंत्रित किया गया।
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद गौरव का क्षण है, महामहिम आज यहां पहुंचे हैं. कॉलेज के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि यूजीसी ने इसे स्वायत्त दर्जा दे दिया है.बीआरएबीयू के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद गौरव का दिन है, महामहिम का आगमन हम सभी के लिए बेहद गौरव की बात है.
Also Read: Nalanda News: सिगरेट खरीदने को लेकर दुकानदार से कहा सुनी, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग