Darbhanga News: बिहार के दरभंगा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक नशे की हालत में बेकाबू नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि युवक बीजेपी नेता है और सारा मोहनपुर पंचायत की एक पंचायत समिति सदस्य का पति बताया जा रहा है. वह बिहार सरकार में भूमि सुधार मंत्री के करीबी बताये जाते हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस मौके पर मौजूद है, लेकिन युवक को गिरफ्तार करने की बजाय उसे पीटकर भगा रही है. घटना दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दिन यानी शुक्रवार की बताई जा रही है और शहर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर मोहल्ला इलाके की बताई जा रही है, जहां पुलिस और युवाओं के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही.
युवक की पहचान रविकांत झा के रूप में की गई है, जो बीजेपी का महासचिव बताया जा रहा है और सारा मोहनपुर पंचायत समिति का सदस्य भी है. अब नशे की हालत में होने के बावजूद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं करने पर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है.
Also Read: Darbhanga News: मिथिला शैक्षणिक और वैचारिक पुनर्जागरण का केंद्र बनेगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी