Darbhanga News: बहेड़ी प्रखंड के हावीडीह मध्य पंचायत अंतर्गत मथराही चौक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी जा रही है. युवक राजद पार्टी का समर्थन करता नजर आ रहा है और उसके माथे पर गमछा भी बंधा हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ बाहरी युवकों ने चौक पर आकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. घटना को लेकर इलाके में गहरा आक्रोश है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले वोट अधिकार यात्रा के दौरान मो. रिजवी उर्फ राजा ने सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.
Also Read: Darbhanga News: वीणा वाटिका टाउनशिप परिसर में बाबा विश्वकर्मा पूजनोत्सव का भव्य आयोजन
अब बहेड़ी में एक युवक द्वारा वायरल किए गए इस वीडियो ने विवाद और बढ़ा दिया है. मिथिला टॉप न्यूज चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.