Darbhanga News: मिथिला की छात्र राजनीति में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले विद्या भूषण को मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को संगठन के अब तक के संघर्षशील इतिहास को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है. विद्या भूषण छात्र हितों के सजग संरक्षक एवं मिथिला नवजागरण आंदोलन के सक्रिय सेनानी रहे हैं।
विद्या भूषण ने संगठन में पहले चरण से ही सक्रिय रहकर क्षेत्र से नेतृत्व तक का सफर तय किया है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में संगठन की जिला इकाइयां और भी मजबूत होंगी. इस गौरवशाली अवसर पर मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कर्ण, तथा वरिष्ठ नेता रौशन मैथिल, गोपाल चौधरी, शिवेंद्र वत्स, अमित कुमार ठाकुर, उदय नारायण झा, वीरेंद्र कुमार, सागर नवदिया, रजनीश प्रियदर्शी , अमन सक्सेना समेत सैकड़ों साथियों ने श्री विद्या भूषण को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
सभी साथियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में एमएसयू मिथिला के युवाओं की आवाज को और बुलंद करेगा तथा छात्र अधिकार, भाषा-संस्कृति एवं क्षेत्रीय विकास में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
Also Read: Muzaffarpur News: बिहार के राज्यपाल पहुंचे मुजफ्फरपुर, एसकेजे लॉ कॉलेज के नये ब्लॉक का किया उद्घाटन