Nalanda News: भारत – पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए नालंदा जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने आज प्रेस वार्ता कर सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी होटलों और साइबर कैफे में जाने वाले लोगों को वैध पहचान पत्र (आईडी) दिखाना अनिवार्य होगा। सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में अग्निशमन विभाग की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा ट्रेनों और बसों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिला प्रशासन लगातार भारत – पाकिस्तान हालात को देखते हुए स्थिति पर नजर रखे हुए है.
केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश के बाद आज से बिहार के सभी जिले हाई अलर्ट मोड पर हैं. नालंदा जिले के राजगीर स्थित आयुध फैक्ट्री के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Also Read: जनता बिहार में जन सुराज को देख रही है नया विकल्प : वंदना कुमारी