Aurangabad News: औरंगाबाद में एक स्कूल के हेडमास्टर पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षक बच्चों में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं. शिक्षकों का व्यवहार भी बच्चों के प्रति अच्छा नहीं है. कई शिक्षक असंवैधानिक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, जिससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है और बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. घटना औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पोला मध्य विद्यालय की है.
गांव के लोगों के हमले में हेड मास्टर मोहम्मद इसरार अंसारी का सिर फट गया. स्कूल के छात्रों ने प्रबंधन पर कई आरोप भी लगाये. छात्रों ने शिक्षकों पर धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. बताया कि स्कूल में हाथ में कलावा बांधकर और तिलक लगाकर आना मना है।
घायल हेडमास्टर इसरार अंसारी ने बताया कि बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए ड्रेस में ही स्कूल आने और लोहे का कड़ा नहीं पहनने की सलाह दी गयी है. मैंने कभी किसी बच्चे को टीका लगवाने या लगवाने से मना नहीं किया। स्कूल के बाहर खड़े कुछ लड़कों ने मुझ पर हमला कर दिया. मुझसे कहा कि दूसरों को कलावा बांधने और तिलक लगाने से मना करते हो तो खुद टोपी पहनकर स्कूल क्यों आते हो।
Also Read: शशिभूषण सिंह ने अंबा प्रसाद परिवार को जमीन पर कब्जा दिलाने में मदद की…











