Bokaro News: चोरलुटवा गांव बोकारो के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कुंडा पंचायत में स्थित है, जहां दर्जनों आदिवासी रहते हैं. गांव तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क है. इस सड़क पर पहाड़ों से बहने वाला बनसोढ़ा नाला गुजरता है।आवागमन की सुविधा के लिए ग्रामीणों ने बड़ी मेहनत से इस नाले पर एक छोटी पुलिया का निर्माण कराया था। लेकिन इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण वह पुलिया बह गयी.
पुलिया के बह जाने से ग्रामीणों और खासकर स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी होने लगी. प्रशासन व जन प्रतिनिधियों के आश्वासन से तंग आकर ग्रामीणों ने तत्काल इस नाले पर बांस की पुलिया तैयार कर दी. अब ग्रामीण इसी बांस की पुलिया से होकर आवागमन कर रहे हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण?
इस संबंध में पंचायत के शैलेश महतो, बिहारी महतो, सोनाराम मरांडी, महालाल टुडू, बिरसा दोरे, जेठू सोरेन आदि ने बताया कि खखंडा गांव के दुधमटिया से मुरपा चोरलुटवा तक कच्ची सड़क है. जिसका निर्माण भी ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया था। इस सड़क के बीचो-बीच पहाड़ों से निकलने वाला बनसोढ़ा नाला गुजर रहा है. ग्रामीणों ने पक्की सड़क व पुलिया निर्माण के लिए कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। बताया गया कि थक हार कर ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर श्रमदान कर कच्ची सड़क व पुलिया का निर्माण कराया. अब लगातार बारिश के कारण यह पुलिया भी बह गई। फिर ग्रामीणों ने तुरंत बांस की पुलिया बना दी और उसी से आवागमन कर रहे हैं.
Also Read: Muzaffarpur News: महामाया मंदिर चोरी मामले का 24 घंटे में खुलासा, चोरी का सामान भी बरामद
आपको बता दें कि दुधमटिया गांव से चोरलुटवा तक जाने के लिए रैयतों की सहमति से ग्रामीणों ने खुद श्रमदान कर कच्ची सड़क का निर्माण किया है. सड़क पक्कीकरण व पुलिया निर्माण कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय को आवेदन दिया गया है. पिछले दिनों झुमरा एक्शन प्लान के तहत हुई बैठक में भी यह मामला उठा था. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि मामला काफी गंभीर है और जिला प्रशासन को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है.
बोकारो के उप विकास आयुक्त ने क्या कहा?
बोकारो उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि पहले मिट्टी की पुलिया थी जिसे कुंडा पंचायत के ग्रामीणों ने बनाया था और फिर बांस की पुलिया ग्रामीणों ने बनाई, इसलिए बीडीओ को जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है.