Darbhanga News: दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के डरहार पंचायत अंतर्गत डरहार गांव में लगातार जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया । मुख्य सड़क पर वर्षों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के समय घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, मरीज़ों की आवाजाही और आमजन की दैनिक दिनचर्या प्रभावित होती हैं
धरना का नेतृत्व स्थानीय MSU नेता नीरज क्रांतिकारी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है, स्थायी समाधान नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सड़क मरम्मत और उचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में कार्यकर्ताओं संग सुना गया PM मोदी की ‘मन की बात’
धरना में महिलाएं, बुजुर्ग, किसान और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करने की मांग की है। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीक़े से किया जा रहा है। इस धरना के दौरान सरोज झा, प्रकाश झा, चंद्र किशोर बेलदार, संजीव सिंह, रोहित बैठा, विकास पासवान, राहुल पासवान, अमित पासवान, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।