Chhatapur News: छातापुर विधानसभा क्षेत्र के झखरगढ़ और रामपुर में सुरसर नदी पर पुल नहीं बनने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इस संबंध में वीआईपी नेता ने सरकार से शिवनी घाट के पास सुरसर नदी पर पुल बनाने की मांग की है. दरअसल, वीआईपी नेता संजीव मिश्रा जनसंपर्क अभियान के तहत देर शाम छातापुर के झखरगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान झखरगढ़ के शिवनी घाट के पास पुल नहीं बनने पर स्थानीय लोगों ने सरकार से इस क्षेत्र की उपेक्षा की मांग की.
ग्रामीणों की शिकायत पर वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने सरकार पर जमकर हमला बोला. और कहा कि यहां के लोग करीब 40 वर्षों से सरकार से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा आम लोगों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. संजीव मिश्रा ने कहा कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. कहा कि इससे झखरगढ़ व रामपुर पंचायत के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
संजीव मिश्रा ने कहा कि वैकल्पिक तौर पर ग्रामीण नदी पर चचरी पुल बनाकर नदी पार करने को मजबूर हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने सरकार से सुरसर नदी पर पुल बनाने की मांग की है.