Bihar News – बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को हैं जिसको लेकर सभी पार्टियों अभी से ही तैयारी में जुट गई हैं हालांकि की कुछ ही दिन पहले बिहार में विधानसभा के उपचुनाव हुए हैं अभी परिणाम आने बाकी हैं लेकिन सभी के द्वारा यह दावा किया जा रहा हैं कि जीत हमारी होगी।
चुकीं यह उपचुनाव बहुत कुछ स्पष्ट कर देगा कि कौन पार्टी किस स्थान पर हैं। उसी क्रम में आज सरकार बनाओ अधिकार पाओ के नारे के साथ वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी(VIP Party President Mukesh sahani) आज Bihar के बक्सर पहुंचे । वे सभी जिलों में यात्रा कर रहे हैं और अपने लोगो को जागरूक करने की कोशिश में लगे हैं
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एनडीए की सरकार लोगो को तोड़ने की सरकार हैं और धर्म की राजनीति करने वाली सरकार हैं तो वही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि वे रिटायरमेंट से भी काफी आगे निकल चुके है लेकिन सहयोगियों के पैर पकड़कर अभी भी सत्तासीन बना रहना चाहते हैं आगे उन्होंने कहा कि अब 75 साल के दुल्हा को कोई अब नही देखना चाहता हैं अब सबकी चाह युवा हैं और युवा ही इसबार बिहार की कमान सँभालेगा।
Also read : जदयू के पूर्व विधायक Rambalak Singh ने रचाई दूसरी शादी, जानिए क्या हैं पूरा मामला