Darbhanga News: बिहार विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे के बाद सियासी उठापटक का खेल तेज़ हो गया है। शनिवार को भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान दरभंगा पहुँचे और एक बैठक के बाद 50 लोगों को भाजपा में शामिल कराया, जिनमें महागठबंधन से बगावत करने वाली वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे भी शामिल हैं।
पार्टी में शामिल होने के बाद बद्री पूर्वे ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए कहा कि वे उन्हें विधानसभा चुनाव न लड़ने के लिए कह सकते थे, लेकिन उन्होंने सही समय पर उनका टिकट काट दिया। लोकसभा चुनाव में मौका देने का वादा भी महज़ दिखावा था। उनका कहना है कि कथनी और करनी में बहुत फ़र्क़ होता है, इसीलिए उन्होंने पार्टी छोड़कर 50 समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।
मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर बद्री पूर्वे ने चुटकी लेते हुए कहा, “उनके विधायक के चुनाव जीतने के बाद ही डिप्टी सीएम बनने की बात होगी। वे सिर्फ़ सपने देखते हैं। जब उनका गठबंधन बिहार में मुख्यमंत्री चुनेगा, तभी डिप्टी सीएम के बारे में सोचा जाएगा।” इस समावेशन से भाजपा की स्थिति और मज़बूत हो सकती है, खासकर दरभंगा और आसपास के इलाकों में जहाँ बद्री पूर्वे का प्रभाव है। भाजपा ने इस मौके का फायदा उठाकर अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं।
Also Read: Darbhanga News: बिहार में एक ही जन नेता हैं, भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर- धर्मेंद्र प्रधान











