Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. कोहली अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर से संन्यास लेने के बाद उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उनका वीडियो पैपराजी ने शेयर किया है, जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
This morning @imVkohli sent an email in which he confirmed his decision to retire from Test cricket. 💔
Virat Kohli said:
“After 14 incredible years in Test cricket, I’ve had the privilege to wear the baggy blue and represent my country on some of the biggest stages. This… pic.twitter.com/ZD6J7odOGz
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 12, 2025
विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने ये फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुने जाने से ठीक पहले लिया.भारत के लिए 123 टेस्ट खेलने वाले इस स्टार को महान खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा जाता है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है.पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. अब तो परीक्षा को भी बाय-बाय कह दिया गया है.
View this post on Instagram
कोहली ने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए थे। उन्होंने इस फॉर्मेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. रिकॉर्ड किंग के नाम से मशहूर इस दिग्गज का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन था.विराट ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था. सिडनी में खेले गए उस मैच में टीम इंडिया हार गई थी. कोहली जीत से दूर नहीं जा सके. भारतीय टीम अपनी पिछली सीरीज में बुरी तरह हार गई थी.
Also Read: Khelo India Youth Championship 2025: भागलपुर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते ही भारतीय काफी भावुक हो गए और अब लोग तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पर्थ में लगाया था.