Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के पिरहौली गांव में रविवार को विश्वकर्मा पूजा का समापन धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूजा उपरांत निकाली गई भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उत्साहपूर्वक भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया।
विसर्जन यात्रा के दौरान गांव के युवाओं और बच्चों में उत्साह देखने को मिला। ढोल नगाड़े और गीत- संगीत की धुन पर लोग झूमते नज़र आए। पूरे कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
Also Read: Jharkhand News: राज्यपाल संतोष गंगवार और देवेन्द्र नाथ महतो ने किया “दुखिया” खोरठा उपन्यास का विमोचन
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलीनगर थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा स्वयं मौजूद रहे और कार्यक्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुस्लिम आज़ाद, सुभाष यादव, शंकर मुखिया, प्रमोद मुखिया समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।