Bihar News: विकासशील वंचित इंसान पार्टी (VVIP) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े राजनीतिक इरादों का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वीवीआईपी करीब 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल समेत अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ तालमेल कर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी.
प्रदीप निषाद ने बताया कि पार्टी टिकट वितरण में निषाद समाज के लोगों को प्राथमिकता देगी और करीब 90% टिकट निषाद समाज के प्रतिनिधियों के बीच ही बांटेगी। इसमें महिलाओं को भी समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
Also Read: Muzaffarpur News: माँ चामुण्डा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे भारत के उपराष्ट्रपति
विकासशील वंचित इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में अब तक जितनी पार्टियां बनी है, सभी ने निषाद समाज के लोगों का शोषण ही किया है और अभी तक इस समाज को उनका वास्तविक हक एवं अधिकार नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निषाद समाज समेत तथा अधिकार से वंचित लोगों की भलाई और उनका हक दिलाने के लिए काम करेगी। पार्टी ऐसे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी और राजनीति में उनकी समुचित हिस्सेदारी भी सुनिश्चित करेगी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2021 से ही कार्यकर्ता चुनावी दृष्टिकोण से बूथ स्तर पर सक्रिय हैं। पार्टी ने 11 सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन भी कर लिया है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा तिथियां घोषित होने के बाद की जाएगी।