Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के डिस्टौलिया गांव में शनिवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश से एस्बेस्टसनुमा घर की दीवार और चौखट गिर गई. इस हादसे में घर के अंदर मौजूद रितु देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घर के गिरे हुए मलबे से उसे बाहर निकाला और आनन-फानन में मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है.
घायल के चचेरे भाई प्रमोद पंडित ने बताया कि रितु देवी का घर कच्चा था और उसकी छत मिट्टी की बनी थी. तूफान के दौरान अचानक दीवार और छत का हिस्सा ढह गया, जिससे यह हादसा हुआ. साथ ही उन्होंने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और क्षतिग्रस्त घर का सर्वे कराने की मांग की है.
Also Read: Film Naari: खूबसूरत एक्ट्रेस संजना पांडे और गौरव झा की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘नारी’ 6 जून को होगी रिलीज