Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. डुमरी विधायक जयराम महतो पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता सुषमा बड़ाईक नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियों के आधार पर यह मामला दर्ज कराया है.
महिला सुषमा बड़ाईक का आरोप है कि विधायक जयराम महतो ने न सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की बल्कि भाषा की मर्यादा भी लांघी. अरगोड़ा पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
वही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उक्त टिप्पणी वास्तव में विधायक ने खुद की थी या उनके नाम से किसी और ने की थी। डुमरी विधायक जयराम महतो की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल मामले की पुलिस जांच शुरू हो गई है.
Also Read: ED Raid in Jharkhand: अंबा प्रसाद की कंपनियों पर ईडी की जांच तेज