Madhubani News: मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जीविका के विभिन्न समूहों जेसे गुलाब जीविका, शक्ति जीविका, मुस्लिम जीविका महिला ग्राम संगठन एवं शिवानी जीविका, गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन, सूर्यमुखी जीविका, खुशी जीविका, सूरज जीविका महिला ग्राम संगठन में गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमर ज्योति मिश्रा, सामुदायिक समन्वयक संजीत कुमार, मनोज कुमार, रोमी कुमारी, राजीव रंजन, ग्राम संगठनों से जुड़ी जीविका दीदी, सभी सामुदायिक मोबिलाइजर, बुक कीपर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका के विभिन्न दीदियों एवं ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु अपने सुझाव दिये. इस मौके पर बीपीएम अमर ज्योति मिश्रा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम से महिलाओं की सोच और जीवनशैली में बदलाव आया है. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने किराना दुकान, सब्जी व्यापार, सिलाई, पशुपालन, ब्यूटी पार्लर और अगरबत्ती निर्माण जैसे छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू किये हैं।
Also Read: Madhubani News: एसएमजे कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
इससे उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है. अब वह बच्चों की पढ़ाई, घर के खर्च और स्वास्थ्य पर ध्यान दे पा रही हैं। समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ गया है।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट