Dhanbad News: मेरा युवा भारत धनबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, तेतुलमारी, धनबाद में प्रमुख सरकारी योजनाओं पर एक कार्यशाला एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा तथा मुख्य संयोजक के रूप में जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा , सर्वमंगला पब्लिक स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन इंजीनियर महेंद्र प्रसाद, प्राचार्या प्रभा सक्सेना, विद्यालय के फाउंडिंग सदस्य डॉ हरदेव प्रसाद, नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व उपनिदेशक गोपाल चंद्र ओझा, सुबीश साह , राकेश महतो , पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। अपने संबोधन में जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने युवाओं को मेरा युवा भारत पोर्टल से परिचित कराया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे युवा इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठा सकते हैं।
जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने युवाओं को खेल एवं पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. श्री गोपाल चंद्र ओझा ने युवाओं को फिट इंडिया अभियान, साइबर सुरक्षा, कैच द रेन अभियान और नशामुक्ति के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष इंजीनियर रमेश प्रसाद ने मेरा युवा भारत के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की. डॉ. हरदेव प्रसाद ने युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाकर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
Also Read: Darbhanga News: घर में सो रही पत्नी को पति ने हथौड़ी से हमला कर मार डाला
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे होने पर सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में 50 पौधे लगाये गये एवं पौधे वितरित किये गये. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना, उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने घर-घर तिरंगा अभियान को हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।